02 जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न : Biology GK

51. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ? •
(A) श्वसन •
(B) श्वासोच्छ् वास •
(C) प्रश्वास •
(D) निःश्वसन
ANS

52. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ? •
(A) कूटपाद •
(B) कोशिका मुहँ •
(C) सीलिया •
(D) गुदाद्वार

ANS

53. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ? •
(A) सेरीब्रम •
(B) थायरायड •
(C) सेरिबेलम •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

54. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ? •
(A) लार ग्रंथि •
(B) थायरॉइड •
(C) यकृत •
(D) आमाशय

ANS

55. जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन-सा है ? •
(A) तना •
(B) जड़ •
(C) पुष्प •
(D) पत्ती

ANS

56. संसार का सबसे बड़ा पुष्प किसके द्वारा उत्पन्न होता है ? •
(A) लोरेन्थस द्वारा •
(B) रैफ्लीसिया द्वारा •
(C) ड्रोसेरा द्वारा •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

57. आलू भूमिगत रूपान्तरित तना होता है, जिसे कहा जाता है ? •
(A) शलकन्द •
(B) शकरकन्द •
(C) धनकन्द •
(D) कन्द

ANS

58. पेड़ में निम्लिखित में से कौन-सा हमेशा रहता है ? •
(A) पत्ती •
(B) जड़ •
(C) कलिका •
(D) टहनियाँ

ANS

59. मूलांकुर के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है ? •
(A) अवस्तम्भ मूल •
(B) तन्तुमय मूल •
(C) अपस्थानिक मूल •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

60. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाये जाते हैं ? •
(A) टेरिडोफाइट्स में •
(B) ब्रायोफाइट्स में •
(C) मनुष्य में •
(D) हाथियों में

ANS

61. निम्नलिखित में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है ? •
(A) यूरिया •
(B) एजोला •
(C) खोई •
(D) क्लास्ट्रीडियम

ANS

62. निम्न में से किसमें क्लोरोफिल नहीं होता है ? •
(A) कवक •
(B) शैवाल •
(C) ब्रायोफाइट्स •
(D) टैरिडोफाइट्स

ANS

63. कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ? •
(A) काइटिन व हेमीसेल्युलोज •
(B) लिपिड्स •
(C) प्रोटीन •
(D) सेल्युलोज

ANS

64. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत कवकों का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है ? •
(A) एग्रेस्टोलॉजी •
(B) माइकोलॉजी •
(C) फिनोलॉजी •
(D) पोमोलॉजी

ANS

65. आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है ? •
(A) फफूंदी •
(B) लाइकेन •
(C) जीवाणु •
(D) विषाणु
ANS

66. कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है क्या कहलाता है ? •
(A) हैजा •
(B) पेचिस •
(C) मम्स •
(D) हाइड्रोफोबिया
ANS

67. H.I.V द्वारा होने वाला रोग है ? •
(A) कैंसर •
(B) क्षय रोग •
(C) आतशक •
(D) इनमें से कोई नहीं •
ANS
444444444444444444
68. चेचक के लिए टीके का विकास किया था ? •
(A) मिलस्टीन ने •
(B) एडवर्ड जेनर ने •
(C) लई पाश्चर ने •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

69. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु संक्रमण के कारण होती है ? •
(A) पेचिस •
(B) दम्मा •
(C) कुष्ठ •
(D) ये सभी
ANS

70. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया पाये जाते है ? •
(A) आवृत्तबीजियों में •
(B) कवकों में •
(C) विषाणुओं में •
(D) जीवाणुओं में
ANS

71. जो जीवाणु आकर में सबसे छोटे होते हैं क्या कहलाता है ? •
(A) वाईब्रियो •
(B) गोलाणु •
(C) दण्डाणु •
(D) स्पाइरिला
ANS

72. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है ? •
(A) एंग्लर •
(B) लीनियस •
(C) अरस्तू •
(D) लैमार्क
ANS

73. वनस्पति संवर्द्धन से संबन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं ? •
(A) अोलेरीकल्चर •
(B) हॉट्रीकल्चर •
(C) एग्रीकल्चर •
(D) फ्लोरीकल्चर
ANS

74. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ? •
(A) वर्गिक •
(B) आनुवंशिकी •
(C) कार्यिकी •
(D) पारिस्थितिकी
ANS

75. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ? •
(A) ग्रीक •
(B) लेटिन •
(C) फ्रेंच •
(D) पुर्तगाली
ANS

76. जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ? •
(A) लैमार्क •
(B) डार्विन •
(C) अरस्तू •
(D) ट्रेविरेनस
ANS

77. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ? •
(A) एसीरीयन्स •
(B) डार्विन •
(C) मेंडल •
(D) बैबिलोनियन
ANS

78. पोधें में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं ? •
(A) जड़ •
(B) रंध्र •
(C) टहनी •
(D) तना
ANS

79. पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ? •
(A) अवशोषण •
(B) वाष्पोत्सजर्न •
(C) उत्सर्जन •
(D) प्रकाश-संश्लेषण
ANS

80. मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ? •
(A) फेफड़ा •
(B) नाक •
(C) ट्रैकिया •
(D) क्लोम
ANS

81. जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है ? •
(A) पोषण •
(B) उत्सर्जन •
(C) श्वसन •
(D) सभी
ANS

82. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ? •
(A) सेरीबेलम •
(B) हाइपोथैलेमस •
(C) सेरीब्रम •
(D) स्पाइनल कॉर्ड
ANS

83. खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है ? •
(A) ग्लूकोज •
(B) स्टार्च •
(C) सुक्रोज •
(D) प्रोटीन
ANS

84. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ? •
(A) पेप्सिन •
(B) ट्रिप्सिन •
(C) टाइलिन •
(D) कइमोट्रिप्सिन
ANS

85. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ? •
(A) एस्ट्रोजन •
(B) प्रोजेस्टरॉन •
(C) रिलैक्सिन •
(D) सभी कथन सत्य है
ANS

86. प्याज किसका परिवर्तित रूप है ? •
(A) जड़ •
(B) पुष्प •
(C) तना •
(D) फल
ANS

87. नागफनी में प्रकाश संश्लेषी कार्य होता है ? •
(A) पर्णकाय स्तम्भ द्वारा •
(B) शलकन्द द्वारा •
(C) धनकंद द्वारा •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

88. अवस्तम्भ मूल पायी जाती है ? •
(A) गन्ने में •
(B) चने में •
(C) चावल में •
(D) मूंगफली में
ANS

89. एजोला है, एक ? •
(A) जलीय फर्न •
(B) कवक •
(C) शैवाल •
(D) लाइकेन
ANS

90. शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ? •
(A) क्यूटिन •
(B) काइटिन •
(C) सुबेरिन •
(D) सेल्यूलोज
ANS

91. हाइड्रोफोबिया रोग उत्पन्न होता है ? •
(A) विषाणु •
(B) जीवाणु •
(C) यीस्ट •
(D) प्रोटोजोआ`
ANS

92. फलों का अध्ययन कहलाता है ? •
(A) फिनोलॉजी •
(B) पोमोलॉजी •
(C) एग्रेस्टोलॉजी •
(D) एन्थोलॉजी
ANS

93. मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु है ? •
(A) एशररीशिया कोलाई •
(B) कोरीनो बैक्टीरियम •
(C) वाइब्रियो कौलेरी •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

94. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ? •
(A) लैक्टोबैसिलस •
(B) माइक्रोबैक्टीरियम •
(C) खमीर •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

95. सार्स (S.A.R.S.) क्या है ? •
(A) संचार प्रणाली •
(B) विषाणु जनित रोग •
(C) कवक जनित रोग •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

96. वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ? •
(A) जूफिलस •
(B) कोर्टीकोलस •
(C) कोप्रोफिलस •
(D) साक्सीकोलस
ANS

97. प्रोटीन जो कोशिका के भीतर उपयोग की जाती है,किसके द्वारा संश्लेषित होती है ? •
(A) अंत: प्रद्रव्यी जालिका •
(B) द्वारा गोल्जिकाय द्वारा •
(C) मुक्त राइबोसोम्स द्वारा •
(D) बंधित राइबोसोम्स द्वारा
ANS

98. गाजर है एक ? •
(A) पुष्प •
(B) तना •
(C) जड़ •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

99. अदरक क्या है ? •
(A) राइजोम •
(B) बल्ब •
(C) जड़ •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

100. जिन पोधें पर बीज बनतें हैं किन्तु पुष्प नहीं लगते क्या कहलाते हैं ? •
(A) ब्रायोफाइट्स •
(B) टेरिफाइट्स •
(C) आवृतबीजी •
(D) अनावृतबीजी
ANS

Post a Comment

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.