1 “सुआ गीत” कब गया जाता है?
b) होली
c) रामनवमी
d) रक्षाबंधन
2 कोनसी जनजाति मात्रक स्त्भ का प्रयोग करती है?
a) मोडीया
b) मुरिया
c) हल्बा
d) कोरबा
3 आदिवासियो का नशयगीत जो भारत महोत्सव मे प्रदर्शित हो चुका है?
a) करमा गीत
b) मांझी गीत
c) बेना गीत
d) पंथी
4 सुरजबाइ खंडे के अलावा प्रसिद्ध भरथरी गायक/गायिका है?
a) ऋतु वर्मा
b) प्रभा यादव
c) शांतिबाई चेलक
d) रेखा जलक्षेत्री
5 प्रणय न्रत्य है?
a) करमा
b) राऊत
c) ददरिया
d) ककसार
6 पीथोरा किस जनजाति का वित्र है?
a) भारिया
b) हल्बा
c) भतरा
d) भील
7 किस न्रत्य मे शारीरिक कोशल व संचलन महत्व रखता है?
a) मांडरी
b) गेड़ी
c) हुलकीपाटा
d) ककसार
9 ‘खम्ब स्वांग’ किस जनजाति का लाक नाट्य है?
a) गोड
b) हल्बा
c) कोरकू
d) भेना
10 कमार जनजाति मे शरीर के किस भाग को पवित्र माना जाता है?
a) सिर के बाल
b) नाक
c) हात
d) कान
11 किस जनजाति मे ढाहिया खेती का प्रचालन है?
a) मुरिया
b) भरिया
c) माड़िया
d) भतरा
12 किस जनजाति मे घोटूल संसक्रति का प्रचालन है?
a) मुरिया
b) हलबा
c) मुड़िया
d) भतरा
13 किस जनजाति दुलदुल घोड़ी न्रतया के लिए प्रसिद्ध है?
a) सहरिया
b) माड़िया
c) परजा
d) बेग
14 रसनवा पर्व किस जनजाति द्वारा बहुत रुचि से मनाया जाता है?
a) गौड़
b) बेग
c) भतरा
d) कमार
a) बेगा
b) कोरकू
c) भील
d) गौड़
17 गौड़ जनजाति मध्यप्रदेश की किस भाषा परिवार की है?
a) द्रविडियन
b) कोलूरीयन
c) आस्ट्रेलियन
d) इनमे से कोई नही
18 ‘पाडियार’ ओर ‘भूमका’ सम्मानित है, निम्न मे से किस जनजाति मे?
a) बेगा
b) कोरकू
c) भील
d) गोड़
19 ‘कोरकू’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
a) काले
b) कोलेरियन
c) मनुष्य का समूह
d) किसान
20 ‘बेगा’ जनजाति के संबंध मे असत्य है-
a) बेगा एक प्रीमिटिव जनजाति है।
b) बेगा गुदना प्रिय होते है।
c) शिकार बेगाओ का शोक नही है।
d) बेगा वेबर खेती करते है।
21 गाव या शहर के समीप कोल जनजाति अपना-अलग मोहल्ला बसाकर रहते है, जिसे कह जाता है-
a) टोला
b) संकुल
c) कस्बा
d) इनमे से कोई नही
22 पाताल कोट के बारे मे सही नही है?
a) यह बालाघाट मे है।
b) यहा भरिया जनजाति रहती है
c) इसमे सूरज देर से आता है, व जल्दी डूब जाता है।
d) इसका क्षेत्रफल 79 वर्ग किमी की गहरी खाई है।
23 ‘प्रथम कंघी’ के आविष्कारक के रूप मे विश्व मे निम्न मे से किस जाना जाता है?
a) कोल
b) बंजारा
c) सहरिया
d) पनिका
24 मेटकोइतुर किसकी उपजनजती है-
a) गोड़
b) मोरीया
c) कोला
d) मोड़िया
25 आदिवासी एवं हरिजन कल्याण विभाग की स्थापना किस वर्ष मे की गई?
a) 1962
b) 1965
c) 1971
d) 1975
Post a Comment