01 जीवविज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न : Biology GK

1. कौन एक जीवित जीवश्म कहलाता है ? •
(A) जिन्कगो •
(B) साइक्स •
(C) पाइनस •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

2. संसार का सबसे छोटा पुष्प कौन-सा है ? •
(A) वुल्फिया •
(B) कमल •
(C) गुलाब •
(D) रैफ्लीसिया

ANS

3. वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते हैं, क्या कहलाते हैं ? •
(A) क्रिप्टोगेम्स •
(B) एन्जियोस्पर्म •
(C) जिम्नोस्पर्म •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

4. हल्दी के पौधो का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है ? •
(A) फल •
(B) प्रकन्द •
(C) कन्द •
(D) जड़

ANS

5. आलू का खाने योग्य भाग होता है ? •
(A) जड़ •
(B) फल •
(C) तना •
(D) कलिका

ANS

6. बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़े कहलाती हैं ? •
(A) वायवीय मूल •
(B) आरोही मूल •
(C) स्तम्भ मूल •
(D) वलयाकार मूल

ANS

7. जड़े विकसित होती हैं ? •
(A) तने से •
(B) पत्ती से •
(C) प्रांकुर से •
(D) मूलांकुर से

ANS

8. निम्नलिखित में कौन-सा एक जड़ नहीं है ? •
(A) शकरकन्द •
(B) मूली •
(C) आलू •
(D) गाजर

ANS

9. श्वसन मूल मिलती है ? •
(A) जूसिया में •
(B) मक्का में •
(C) पान में •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

10. निम्न में बैक्टीरिया से फैलने वाला रोग है? •
(A) चेचक •
(B) तपेदिक •
(C) मम्प्स •
(D) पीलिय

ANS

11. सिल्विकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें वर्णन होता है ? •
(A) वन के विकास का •
(B) सिलिसिफाईड पादपों का •
(C) कवको के संवर्धन •
(D) शैवालों के संवर्धन का

ANS

12. किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है ? •
(A) जिम्नोस्पर्म •
(B) एन्जियोस्पर्म •
(C) टेरिडोफाइट्स •
(D) ब्रायोफाइट्स
ANS

13. बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई ? •
(A) कवक •
(B) शैवाल •
(C) टेरिडोफाइट्स •
(D) ब्रायोफाइट्स
ANS

14. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं ? •
(A) रोसेल •
(B) इन्डोकार्पन •
(C) परमेलिया •
(D) ये सभी
ANS

15. खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है ? •
(A) परमेलिया •
(B) सेक्सटिलिस •
(C) सेक्सीकोल्स •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

16. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ? •
(A) साक्सीकोलस •
(B) जूफिलस •
(C) टरीकोलस •
(D) कोप्रोफिलस
ANS

17. सभी कवक सदैव होते हैं ? •
(A) मृतोपजीवी •
(B) परजीवी •
(C) विविधपोषी •
(D) स्वपोषी
ANS

18. अगर-अगर किससे प्राप्त होता है ? •
(A) शैवाल •
(B) जीवाणु •
(C) मॉंस •
(D) कवक
ANS

19. केल्प प्राप्त होता है ? •
(A) लाइकेंस से •
(B) समुद्री शैवालों से •
(C) जलीय शैवालों से •
(D) शैवालों से
ANS

20. जन्तुओं में होने वाली ' फूट एण्ड माउथ ' रोग किसके कारण उत्पन्न होती है ? •
(A) विषाणु •
(B) प्रोटोजोआ •
(C) जीवाणु •
(D) ये सभी
ANS

21. खसरा निम्नलिखित संक्रमण के कारण होता है ? •
(A) जीवाणु •
(B) माइकोप्लाज्मा •
(C) विषाणु •
(D) शैवाल
ANS

22. निम्नलिखित में से किसमें एन्जाइम्स नहीं होते हैं ? •
(A) विषाणु •
(B) जीवाणु •
(C) शैवाल •
(D) लाइकेन
ANS

23. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणु के कारण होता है ? •
(A) मलेरिया •
(B) यक्ष्मा •
(C) चेचक •
(D) पीलिया
ANS

24. टिक्का रोग किसमें होता है ? •
(A) ज्वार •
(B) गन्ना •
(C) चावल •
(D) मूंगफली
ANS

25. निम्न में से कौन स्वपोषी होता है ? •
(A) शैवाल •
(B) विषाणु •
(C) कवक •
(D) प्रोटोजोआ
ANS

26. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ? •
(A) इवानोवस्की •
(B) एडवर्ड जेनर •
(C) लीनियस •
(D) स्मिथ
ANS

27. निम्नलिखित में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है ? •
(A) वाइरस •
(B) बैक्टीरिया •
(C) निमेटोड •
(D) प्रोटोजोआ
ANS

28. निम्न में से सबसे छोटा जीव है ? •
(A) माइकोप्लाज्मा •
(B) यीस्ट •
(C) विषाणु •
(D) जीवाणु
ANS

29. निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है ? •
(A) पीलिया •
(B) तपेदिक •
(C) चेचक •
(D) ये सभी
ANS

30. जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है ? •
(A) सर्पिल •
(B) गोल •
(C) छड़ रूपी •
(D) कौमा रूपी
ANS

31. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की ? •
(A) रॉबर्ट कोच •
(B) लुई पश्चाार •
(C) ल्यूवेनहॉक •
(D) रॉबर्ट हुक
ANS

32. द्धिनाम पद्धति के प्रतिपालक हैं ? •
(A) डार्विन •
(B) थियोफ्रेस्ट्स •
(C) लीनियस •
(D) हिप्पोक्रेटस
ANS

33. साबूदाना किससे बनाया जाता है ? •
(A) पाइनस •
(B) सेड्रस •
(C) जूनीपेरस •
(D) साइकस
ANS

34. सूक्ष्मजीव मिलते हैं ? •
(A) रेतली मिट्टी में •
(B) लवण युक्त पानी में •
(C) दलदल भूमि में •
(D) इन सभी में
ANS

35. पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? •
(A) भूमि का •
(B) फलों का •
(C) चट्टानों का •
(D) पौधों का
ANS

36. एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? •
(A) घासों का •
(B) फलों का •
(C) फसलों का •
(D) तेल बीजों का
ANS

37. डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है ? •
(A) पौधों के अध्ययन से •
(B) पुष्पों के अध्ययन से •
(C) झाड़ियों के अध्ययन से •
(D) वृक्षों के अध्ययन से
ANS

38. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? •
(A) कवक •
(B) शैवाल •
(C) विषाणु •
(D) ये सभी
ANS

39. वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ? •
(A) थियोफ्रेस्ट्स •
(B) डार्विन •
(C) पुरकिन्जे •
(D) अरस्तू
ANS

40. 'जीव-विज्ञान' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ? •
(A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने •
(B) वॉन मॉल ने •
(C) पुरकिन्जे ने •
(D) अरस्तू ने
ANS

41. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ? •
(A) राबर्ट •
(B) अरस्तु •
(C) बेलिस एवं स्टारलिंग •
(D) ब्राउन पोरटर
ANS

42. फेफड़ा का आकार होता है ? •
(A) गोलाकार •
(B) बेलनाकार •
(C) शंक्वाकार •
(D) अंडाकार
ANS

43. निम्न में से किसे प्रकाशसंश्लेषी अंगक कहते हैं ? •
(A) पत्ती •
(B) हरितलवक •
(C) स्टोमाटा •
(D) जड़
ANS

44. मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ? •
(A) ऐमीनो अम्ल •
(B) यूरिक अम्ल •
(C) यूरिया •
(D) अमोनिया
ANS

45. निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ? •
(A) डायरिया •
(B) टी बी •
(C) निमोनिया •
(D)
(B) और
(C) दोनों
ANS

46. गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ? •
(A) परजीवी •
(B) स्वपोषी •
(C) मृतजीवी •
(D) परासरणी
ANS

47. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ? •
(A) सोमैटोस्टैनिन के कारण •
(B) ग्लूकागन के कारण •
(C) गैस्ट्रिन के कारण •
(D) इंसुलिन के कारण
ANS

48. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ? •
(A) पियामीटर •
(B) मीटर •
(C) ड्यूरामीटर •
(D) ऐरेक्नवायड
ANS

49. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ? •
(A) 90/60 •
(B) 120/80 •
(C) 200/130 •
(D) 140/160
ANS

50. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ? •
(A) किण्वन •
(B) विसरण •
(C) दहन •
(D) प्रकाशसंश्लेषण
ANS

Post a Comment

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.