51. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ? •
(A) उदासीनीकरण • (B) विघटन •
(C) संयोजन •
(D) अवक्षेपण
52. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ? •
(A) अपचयन अभिक्रिया •
(B) उपचयन अभिक्रिया •
(C) उष्माशोषी अभिक्रिया •
(D) विस्थापन अभिक्रिया
53. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ? •
(A) अवक्षेपण •
(B) भोजन का पचना •
(C) श्वसन •
(D) दहन
54. न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के संख्याओं के योगफल को क्या कहते हैं ? •
(A) क्वान्टम संख्या •
(B) द्रव्यमान संख्या •
(C) परमाणु संख्या •
(D) इनमें से कोई नहीं
55. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ? •
(A) हीलियम •
(B) ट्राइटियम •
(C) हाइड्रोजन •
(D) लीथियम
56. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ? •
(A) मैडम क्यूरी •
(B) फैराडे •
(C) रदरफोर्ड •
(D) जॉन डाल्टन
57. विरंजक चूर्ण क्या है ? •
(A) तत्व •
(B) यौगिक •
(C) मिश्रण •
(D) विलयन
58. वायु क्या है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) विलयन
59. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ? •
(A) लेड •
(B) तीन •
(C) कॉपर •
(D) निकेल
60. एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ क्या कहलाता है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) तत्व
61. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है ? •
(A) हीरा •
(B) चारकोल •
(C) ग्रेफाइट •
(D) मिथेन
62. पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है ? •
(A) कोक •
(B) आइसोप्रीन •
(C) ग्रेफाइट •
(D) चारकोल
63. क्लोरोफॉर्म का क्वथनांक है ? •
(A) 391K •
(B) 334K •
(C) 351K •
(D) 111K
64. निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ? •
(A) हीरा •
(B) फुलेरिन •
(C) ग्रेफाइट •
(D) सभी
65. लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ? •
(A) हाइड्रोजन गैस •
(B) ऑक्सीजन गैस •
(C) अमोनिया गैस •
(D) नाइट्रोजन गैस
66. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ? •
(A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड •
(B) कॉपर हाइड्राइड •
(C) कॉपर ऑक्साइड •
(D) कुछ नहीं
67. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ? •
(A) पारा •
(B) ऐलुमिनियम •
(C) ब्रोमीन •
(D) ताँबा
68. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ? •
(A) पीतल •
(B) डयूरालुमिन •
(C) काँसा •
(D) सोलडर
69. इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ? •
(A) लोहा •
(B) मरकरी •
(C) चाँदी •
(D) अन्य
70. सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ? •
(A) सोडियम •
(B) लीथियम •
(C) कैल्सियम •
(D) सभी
71. मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह - •
(A) अम्लीय है •
(B) उदासीन है •
(C) क्षारीय है •
(D) सभी
72. एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ? •
(A) तन्यता •
(B) कठोरता •
(C) आघातवर्ध्यता •
(D) चालकता
73. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ? •
(A) हाइड्रोजन गैस •
(B) नाइट्रोजन गैस •
(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस •
(D) आँक्सीजन गैस
74. मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ? •
(A) अम्लीय दंतमंजन •
(B) क्षारकीय दंतमंजन •
(C) उदासीन दंतमंजन •
(D) सभी
75. नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ? •
(A) 10 है •
(B) 2.2 है •
(C) 12 है •
(D) 14 है
76. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ? •
(A) लाल और चमकदार •
(B) नीला चमकदार •
(C) श्वेत चमकदार •
(D) हरा चमकदार
77. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ? •
(A) कम क्रियाशील है •
(B) अधिक क्रियाशील है •
(C) समान क्रियाशील है •
(D) अन्य
78. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ? •
(A) 11 है •
(B) 12 है •
(C) 13 है •
(D) 14 है
79. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ? •
(A) एन्टैसिड •
(B) एंटीबायोटिक •
(C) एनालजेसिक •
(D) एंटीसेप्टिक
80. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ? •
(A) लाल •
(B) लाइकेन •
(C) पत्ता गोभी हल्दी •
(D) पेटुनिया फूल
81. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ? •
(A) अम्ल •
(B) लवण •
(C) भस्म •
(D) क्षारक
82. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ? •
(A) लैक्टिक अम्ल •
(B) साइट्रिक अम्ल •
(C) ऑक्जेलिक अम्ल •
(D) अन्य
83. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ? •
(A) प्रतिफल •
(B) अवकारक •
(C) अभिकारक •
(D) ऑक्सीकारक
84. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ? •
(A) अपचयन अभिक्रिया •
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया •
(C) उपचयन अभिक्रिया •
(D) संयोजन अभिक्रिया
85. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ? •
(A) विस्थापन •
(B) उदासीनीकरण •
(C) संयोजन •
(D) अवक्षेपण
86. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी ? •
(A) जॉन डाल्टन •
(B) रदरफोर्ड •
(C) अरस्तू •
(D) इनमें से कोई नहीं
87. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ? •
(A) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर •
(B) न्यूट्रॉन की संख्या पर •
(C) परमाणु भार पर •
(D) प्रोटॉन की संख्या पर
88. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहा जाता है ? •
(A) परमाणु •
(B) ऋणायन •
(C) धनायन •
(D) अणु
89. परमाणु विद्युततः क्या होते है ? •
(A) ऋणात्मक •
(B) धनात्मक •
(C) द्विधनात्मक •
(D) उदासीन
90. शुद्ध तत्व कौन-सा है ? •
(A) काँच •
(B) सीमेंट •
(C) सोडियम •
(D) इनमें से कोई नहीं
91. निम्नलिखित में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ? •
(A) पारा •
(B) जल •
(C) वायु •
(D) सोडियम क्लोराइड
92. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ? •
(A) द्रव •
(B) ठोस •
(C) मिश्रण •
(D) गैस
93. हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या है ? •
(A) अपरूप •
(B) समस्थानिक •
(C) बहुलक •
(D) समावयवी
94. कार्बन क्या है ? •
(A) अधातु •
(B) धातु •
(C) उपधातु •
(D) इनमें से कोई नहीं
95. धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ? •
(A) कठोरता •
(B) आघातवर्ध्यता •
(C) चालकता •
(D) सक्रियता
96. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ? •
(A) स्टील •
(B) उपधातु •
(C) गन मेटन •
(D) सोल्डर
97. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ? •
(A) सबसे अच्छे चालक हैं •
(B) कम चालक हैं •
(C) अचालक हैं •
(D) सबसे अच्छे कुचालक है
98. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक - •
(A) निम्न होते हैं •
(B) उच्च होते हैं •
(C) सामान्य होते हैं •
(D) सभी कथन सत्य है
99. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का - •
(A) सुचालक है •
(B) अर्द्धचालक है •
(C) कुचालक है •
(D) चालक और सुचालक दोनों है
100. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ? •
(A) मैग्नेशियम •
(B) सल्फर •
(C) सोडियम •
(D) क्रोमियम
Post a Comment