01 रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न : Chemistry GK

1. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ? •
(A) γ -कण •
(B) β -कण •
(C) δ - कण •
(D) α -कण
ANS


2. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ? •
(A) अणु •
(B) धनायन •
(C) परमाणु •
(D) ऋणायन

ANS

3. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? •
(A) डी ब्रोग्ली •
(B) रदरफोर्ड •
(C) थॉमसन •
(D) लीनियस

ANS

5. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ठ मूल कण के साथ जुड़ा है ? •
(A) बोस •
(B) रमन •
(C) साहा •
(D) चन्द्रशेखर

ANS

6. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ? •
(A) चैडविक •
(B) न्यूटन •
(C) फैराडे •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

7. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? •
(A) जॉन डाल्टन •
(B) थॉमसन •
(C) रदरफोर्ड •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

8. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ? •
(A) प्रोटॉन •
(B) इलेक्ट्रॉन •
(C) न्यूट्रॉन •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

9. किस वैज्ञानिक ने ' परमाणु सिद्धांत ' की खोज की ? •
(A) जॉन डाल्टन •
(B) मैडम क्यूरी •
(C) रदरफोर्ड •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

10. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ? •
(A) अमोनिया •
(B) वायु •
(C) पारा •
(D) ये सभी

ANS

11. " विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है ", यह सर्वप्रथम किसने कहा ? •
(A) रदरफोर्ड •
(B) डाल्टन •
(C) कणाद •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

12. बारूद होता है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

13. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है ? •
(A) पीतल •
(B) स्टील •
(C) रेत •
(D) हीरा
ANS

14. पदार्थ का चतुर्थ अवस्था क्या है ? •
(A) प्लाज्मा •
(B) तरल •
(C) गैस •
(D) ठोस
ANS

15. स्टेनलेस स्टील क्या है ? •
(A) यौगिक •
(B) तत्व •
(C) ठोस •
(D) मिश्रण
ANS

16. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है ? •
(A) मिट्टी का तेल •
(B) काँच •
(C) रेत •
(D) सीमेन्ट
ANS

17. निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ? •
(A) आयोडीन •
(B) ग्रेफाइट •
(C)
(A) और
(B) दोनों •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

18. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं ? •
(A) उपधातु •
(B) धातुमल •
(C) मिश्रधातु •
(D) ये सभी
ANS

19. दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) तत्व
ANS

20. रबर निम्न में किसका बहुलक है ? •
(A) आइसोप्रीन •
(B) प्रोपीन •
(C) एथिलीन •
(D) ऐसीटिलीन
ANS

21. उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है ? •
(A) मिथेन •
(B) ब्यूटेन •
(C) इथेन •
(D) बेंजिन
ANS

22. निम्न में कौन जल में अविलेय है ? •
(A) एथाइन •
(B) ग्लूकोज •
(C) एथेनोइक अम्ल •
(D) अन्य
ANS

23. निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है ? •
(A) मेथनॉल •
(B) एथेनॉल •
(C) हेक्सेनॉल •
(D) प्रोपेनॉल
ANS

24. निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ? •
(A) जल में विलयेता •
(B) निम्न द्रवणांक •
(C) ज्वलनशीलता •
(D) सभी
ANS

25. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ? •
(A) पारद मिश्रधातु •
(B) आयरन मिश्रधातु •
(C) अमलगम •
(D) जिंक मिश्रधातु
ANS

26. सिलिका क्या है ? •
(A) उपधातु •
(B) धातु •
(C) अधातु •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

27. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ? •
(A) ग्रेफाइट •
(B) हीरा •
(C) कोयला •
(D) काजल
ANS

29. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ? •
(A) Ag •
(B) Mg •
(C) Al •
(D) Zn
ANS

30. निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ? •
(A) सोडियम •
(B) मैग्नेशियम •
(C) जिंक •
(D) सभी
ANS

31. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ? •
(A) सल्फर •
(B) श्वेत फॉसफोरस •
(C) लाल फॉसफोरस •
(D) आयोडीन
ANS

32. आभूषण बनने वाला सोना होता है ? •
(A) 22 कैरेट का •
(B) 24 कैरेट का •
(C) 16 कैरेट का •
(D) 23 कैरेट का
ANS

33. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ? •
(A) सोना •
(B) पोटाशियम •
(C) सिल्वर •
(D) लेड
ANS

34. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है ? •
(A) कार्बन •
(B) आयोडिन •
(C) सल्फर •
(D) ब्रोमीन
ANS

35. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ? •
(A) कैल्सियम •
(B) निकेल •
(C) मैग्नीशियम •
(D) पोटाशियम
ANS

36. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ? •
(A) 3 % •
(B) 4 % •
(C) 2 % •
(D) B %
ANS

37. जस्ता के अयस्क है ? •
(A) जिंक ब्लेड •
(B) बॉक्साइट •
(C) सोडियम क्लोराइड •
(D) सिनावार
ANS

38. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ? •
(A) ग्रेफाइट •
(B) कॉपर •
(C) सल्फर •
(D) हीरा
ANS

39. निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ? •
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस •
(B) खड़िया •
(C) संगमरमर •
(D) चूना पत्थर
ANS

40. अंगूर का किण्वन करना एक ? •
(A) रासायनिक परिवर्तन है •
(B) भौतिक परिवर्तन है •
(C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है •
(D) अन्य
ANS

41. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ? •
(A) हाइड्रोजन गैस •
(B) सल्फर डाइऑक्साइड •
(C) ऑक्सीजन गैस •
(D) कोई गैस नहीं
ANS

42. इमली में कौन-सा अम्ल है ? •
(A) मेथेनॉइक अम्ल •
(B) टार्टरिक अम्ल •
(C) लैक्टिक अम्ल •
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
ANS

43. किसी उदासीन विलयन का pH मान है ? •
(A) 7 है •
(B) 2 है •
(C) 9 है •
(D) 11 है
ANS

44. शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ? •
(A) उष्माक्षोषी •
(B) उष्माक्षेपी •
(C) प्रतिस्थापन •
(D) उभयगामी
ANS

45. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ? •
(A) काली •
(B) श्वेत •
(C) पीला •
(D) भूरा
ANS

46. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ? •
(A) दहन •
(B) अवक्षेपण •
(C) भोजन का पचना •
(D) श्वसन
ANS

47. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ? •
(A) कैल्सियम क्लोराइड •
(B) विरंजक चूर्ण •
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल •
(D) जल
ANS

48. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ? •
(A) क्षारक •
(B) क्षार •
(C) संक्षारण •
(D) क्षरण
ANS

49. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है । •
(A) हाइड्रोजन •
(B) ऑक्सीजन •
(C) नाइट्रोजन •
(D) अमोनिया
ANS

50. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ? •
(A) 7 से अधिक •
(B) 7 से कम •
(C) 10 और 14 के बीच •
(D) 14 से कम
ANS

Post a Comment

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.