51. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ? •
(A) संवेग • (B) ऊर्जा •
(C) ऊर्जा और संवेग दोनों •
(D) इनमें से कोई नहीं
52. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ? •
(A) ईथर •
(B) बेंजीन •
(C) पारा •
(D) पानी
53. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ? •
(A) बेन्जीन •
(B) जल •
(C) स्वर्ण का टुकड़ा •
(D) लोहे का टुकड़ा
54. बर्नोली प्रमेय आधारित है ? •
(A) ऊर्जा संरक्षण पर •
(B) संवेग संरक्षण पर •
(C) आवेश संरक्षण पर •
(D) इनमें से कोई नहीं
55. एंगस्ट्रम क्या मापता है ? •
(A) तरंगदैर्ध्य •
(B) आवर्तकाल •
(C) आवृत्ति •
(D) समय
56. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ? •
(A) स्थितिज ऊर्जा •
(B) गतिज ऊर्जा •
(C) संचित ऊर्जा •
(D) यांत्रिक ऊर्जा
57. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ? •
(A) जल की बहाव •
(B) जल की गहराई •
(C) जल की मात्रा •
(D) जल की शुद्धता
58. अदिश राशि है ? •
(A) बल आघूर्ण •
(B) ऊर्जा •
(C) संवेग •
(D) ये सभी
59. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ? •
(A) ओम •
(B) वोल्ट •
(C) एम्पियर •
(D) वाट
60. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ? •
(A) 1965 •
(B) 1971 •
(C) 1991 •
(D) 1985
61. प्रकाश वर्ष इकाई है ? •
(A) समय की •
(B) द्रव्यमान की •
(C) दूरी की •
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) कोयला •
(B) सौर ऊर्जा •
(C) प्राकृतिक गैस •
(D) पेट्रोल
63. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ? •
(A) इस्पात •
(B) नरम लोहे •
(C) पीतल •
(D) इनमें से कोई नहीं
64. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ? •
(A) स्थायी चुम्बक •
(B) नाल चुम्बक •
(C) विद्युत चुम्बक •
(D) सामान्य छड़ चुम्बक
65. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है? •
(A) 2 मिनट •
(B) 1 मिनट •
(C) 4 मिनट •
(D) 3 मिनट
66. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ? •
(A) पीतबिंदु •
(B) अंधबिंदु •
(C) निकटबिंदु •
(D) दूरबिंदु
67. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ? •
(A) बड़ा •
(B) छोटा •
(C) कोई परिवर्तन नहीं •
(D) इनमें से कोई नहीं
68. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ? •
(A) पीला रंग •
(B) बैंगनी रंग •
(C) नीला रंग •
(D) लाल रंग
69. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ? •
(A) 25 सेमी पर होता है •
(B) अनंत पर होता है •
(C) 25 मिमी पर होता है •
(D) 25 मी पर होता है
70. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ? •
(A) ताँबा का •
(B) प्लेटिनम का •
(C) टंगस्टन का •
(D) इनमें से कोई नहीं
71. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ? •
(A) आयरिस द्वारा •
(B) नेत्र लेंस द्वारा •
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा •
(D) कॉर्निया द्वारा
72. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ? •
(A) समांतर प्रकाशपुंज •
(B) संसृत प्रकाशपुंज •
(C) अपसृत प्रकाशपुंज •
(D) सभी कथन सत्य है
73. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ? •
(A) अवतल दर्पण •
(B) उत्तल दर्पण •
(C) समतल दर्पण •
(D) इनमें से कोई नहीं
74. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ? •
(A) ऋणात्मक •
(B) धनात्मक •
(C) शून्य •
(D) अन्य
75. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ? •
(A) अवतल •
(B) उत्तल •
(C) समतल •
(D) इनमें से कोई नहीं
76. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार - •
(A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है •
(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है •
(C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है •
(D) सभी कथन सत्य है
77. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ? •
(A) उत्तल दर्पण में •
(B) समतल दर्पण से •
(C) अवतल दर्पण में •
(D) इनमें से सभी
78. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ? •
(A) गोलाकार •
(B) घनाकार •
(C) अण्डाकार •
(D) चपटा
79. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्ट/र प्रयोग करते है ? •
(A) समतल दर्पण •
(B) उत्तल दर्पण •
(C) अवतल दर्पण •
(D) इनमें से कोई नहीं
80. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ? •
(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति •
(B) दृक तंत्रिका की भाँति •
(C) पुतली की भाँति •
(D) अन्य •
81. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ? •
(A) अवतल लेंस •
(B) द्विफोकस लेंस •
(C) उत्तल लेंस •
(D) बेलनाकार लेंस
82. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ? •
(A) निकट की वस्तुओं को •
(B) बड़ी वस्तुओं को •
(C) दूर की वस्तुओं को •
(D) इनमें से कोई नहीं
83. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ? •
(A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म •
(B) कृत्रिम स्पेक्ट्म •
(C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म •
(D) सभी कथन सत्य है
84. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ? •
(A) न्यूटन •
(B) टेसला •
(C) एम्पीयर •
(D) मीटर
85. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ? •
(A) विद्युत ऊर्जा •
(B) सौर ऊर्जा •
(C) पेशीय ऊर्जा •
(D) रासायनिक ऊर्जा
86. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ? •
(A) ध्रुवण •
(B) अपवर्तन •
(C) विवर्तन •
(D) परावर्तन
87. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? •
(A) संघनन •
(B) हिमीकरण •
(C) वाष्पीकरण •
(D) इनमें से कोई नहीं
88. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ? •
(A) चांदी •
(B) तांबा •
(C) सोना •
(D) इनमें से कोई नहीं
89. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ? •
(A) 65 डिग्री •
(B) 95 डिग्री •
(C) 98 डिग्री •
(D) 99 डिग्री
90. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ? •
(A) मर्करी •
(B) पेट्रोल •
(C) स्वच्छ जल •
(D) नमकीन जल
91. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ? •
(A) ऑक्सीकरण द्वारा •
(B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा •
(C) आयनन द्वारा •
(D) नाभिकीय संलयन द्वारा
92. श्यानता की इकाई है ? •
(A) प्वाइज •
(B) प्वाइजुली •
(C) पास्कल •
(D) इनमें से कोई नहीं
93. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ? •
(A) द्रव्यमान •
(B) आवेगी बल •
(C) गुरुत्वाकर्षण •
(D) संवेग
94. पास्कल इकाई है ? •
(A) दाब की •
(B) वर्षा की •
(C) आर्द्रता की •
(D) तापमान की
95. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ? •
(A) गैलीलियो •
(B) न्यूटन •
(C) कॉपरनिकस •
(D) इनमें से कोई नहीं
96. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ? •
(A) ऊर्जा •
(B) तापमान •
(C) बल •
(D) चाल
97. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ? •
(A) जूल •
(B) कैलोरी •
(C) अर्ग •
(D) इनमें से कोई नहीं
98. डेनमार्क को कहा जाता है ? •
(A) उद्योगों का देश •
(B) जल विद्युत का देश •
(C) पवनों का देश •
(D) खनिज पर्दार्थों का देश
99. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ? •
(A) हाथ और पैर •
(B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय •
(C) ह्रदय तथा मस्तिष्क •
(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका
100. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ? •
(A) कॉर्निया •
(B) रेटिना •
(C) आइरिस •
(D) पुतली
Post a Comment