02 हिन्दी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी   हिन्दी व्याकरण MCQ

(26) निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है ?
(A)शत्रुता
 (B)वीर
 (C)मनुष्य
 (D)गुरु
उत्तर
(27) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द पुंलिंग है ?
(A) कपट
 (B)सुन्दरता
 (C)मूर्खता
 (D)निद्रा
उत्तर

(28) निम्नलिखित वाक्य को पढ़िए तथा उसमें कारक के सही भेद को पहचानिए- 'हे प्रभो ! मेरी इच्छा पूर्ण करो।
(B)अधिकरण कारक
 (C)संबंध कारक
 (D)अपादान कारक
उत्तर
(29) 'विज्ञान' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)विज्ञ
 (B)ज्ञान
 (C)वि
 (D)अन
उत्तर

(30) किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?

 (A)अभियोग
 (B)व्यायाम
 (C)अपमान
 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर


(31) अन्वय का सही संधि-विच्छेद है-
(A) अनु + अय
 (B)अनू + आय
 (C) अनू + अय
 (D)अनु + आय
उत्तर
(32) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन सन्धि है ?
(A)सप्तर्षि
 (B)निराधार
 (C)सत्कार
 (D)हिमालय
उत्तर

(33) प्रत्युपकार का सही संधि विच्छेद है-
(A)प्रत् + उपकार
 (B)प्रती + उपकार
 (C) प्रति + उपकार
 (D)प्रति + अपकार
उत्तर
( 34) निश्चल का सही संधि विच्छेद है-
(A) नीः + चल
 (B)निश + चल
 (C) निस + चल
 (D)निः + चल
उत्तर
(35) सन्मति का सही संधि-विच्छेद है-
(A) सम् + मति
 (B)सन् + मति
 (C) सद् + मति
 (D)सत् + मति
उत्तर
(36) दिए गए शब्दों में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) उभ-चुभ
 (B)उन्नति
 (C)ऊँचाई
 (D)उभय
उत्तर

(37) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-

(A) कुमुदनी
 (B)कुमुदुनी
 (C)कुमुदिनी
 (D)कुमदुनी
उत्तर

(38) कण्ठयोष्ठ्य ध्वनि का उदाहरण है-
(A)और
 (B)ए
 (C)क
 (D)त
उत्तर
(39) 'छ' ध्वनि का उच्चारण स्थान है-
(A)दन्त्य
 (B)ओष्ठ्य
 (C)तालव्य
 (D)वत्स्र्य
उत्तर
(40) हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है ?
(A)10
 (B)11
 (C)12
 (D)13
उत्तर
(41) दशमुख में कौन-सा समास है ?
(A)कर्मधारय
 (B) बहुव्रीहि
 (C)तत्पुरुष
 (D) द्विगु
उत्तर
(42) प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?
(A)प्रयोगात्मक
 (B)समानार्थक
 (C)अनेकार्थक
 (D)विपरीतार्थक
उत्तर
(43) 'मजिस्ट्रेट' शब्द हैं-
(A)तत्सम
 (B)तद्भव
 (C)देशज
 (D)विदेशज
उत्तर

(44) भाषा की सबसे छोटी इकाई है-
(A)शब्द
 (B)व्यंजन
 (C)स्वर
 (D)वर्ण
उत्तर
(45) विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम है-
(A)पालि
 (B)संस्कृत
 (C)हिन्दी
 (D)अवहट्ठ
उत्तर
(46)भरतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है-
(A)14
 (B)15
 (C)18
 (D) 22
उत्तर
(47) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
 (A)पंजाब
 (B)जम्मू-कश्मीर
 (C)राजस्थान (
D)आंध्र प्रदेश
उत्तर
(48) हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A)प्रालि-प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी
 (B)प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि
 (C) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी
 (D)हिन्दी-पालि-अपभ्रंश-प्राकृत
उत्तर
(49) निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?
(A)बुन्देली
 (B) ब्रज
 (C) कन्नौजी
 (D)बघेली
उत्तर
(50)'एक मनई के दुई बेटवे रहिन। ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस-दादा धन मॉ जवन हमरा बखरा लागत होय तवन हमका दै द। 'यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ?
(A)भोजपुरी
 (B) कन्नौजी
 (C) अवधी
 (D)खड़ी बोली
उत्तर

Post a Comment

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.