हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हिन्दी व्याकरण MCQ
(51) हिन्दी की विशिष्ट बोली 'ब्रजभाषा' किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?
(A)राजभाषा
(B) तकनीकी भाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D)काव्यभाषा
(52) भारत की राष्ट्रभाषा है।
(A)उर्दू
(B) हिंदी
(C) अँग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं
53) हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?
(A) भारोपीय
(B) द्रविड़
(C) आस्ट्रिक
(D) चीनी-तिब्बती
54) 'तितली' उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) अज्ञेय
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) मोहन राकेश
(55) 'सिरतोड़' में कौन सा समास है ?
(A)करण-तत्पुरुष (B) संप्रदान-तत्पुरुष(C) कर्म- तत्पुरुष (D) अपादान- तत्पुरुष
(56) इनमें से कौन-सी शब्द अशुद्ध है ?
(A)कलश (B)कल्याण
(C)रसायण (D)पूण्य
(57) 'तरुण' का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?
(A)मंद (B)सुस्त
(C)वृद्ध D)इनमें से कोई नहीं
(58) 'अपना किया पाना' मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)शर्मिन्दा होना (B)परेशान करना
(C) अन्याय करना (D)कर्म का फल भोगना
(59) स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?
(A)दम्पति
(B)माननीय
(C) विधुर
(D)प्रियदर्शी
(60) प्रयोग के अनुसार क्रियाविशेषण के कितने भेद होते है?
(A)दो
(B)चार
(C)तीन
(D)पाँच
(61) इनमें से कौन सी शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A)खाट
(B)घड़ा
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
(62) इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?
(A)बुढ़ापा
(B)कठोरता
(C)सजावट;
(D)अपनापन
63) इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)अँगना
(B)चाँद
(C)दाँत
(D)पहुंच
(64) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है? (A)अनाधिकार (B)स्थान (C)अमरूद (D)अनुकुल
(65)'क' वर्ण किसके योग से बना है ?(A)क् + र
(B)ज् + ञ
(C)क् + अ
(D)क् + ष
(66) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A)महो+इन्द्र
(B)महा+इन्द्र
(C)महे+इन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
(67) इनमें से कौन सा शब्द मूलावस्था है ?
(A) प्रियतर
(B)लघुतम
(C)सुन्दर
(D) इनमें से कोई नहीं
(68) इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A)चालू
(B)कमाऊ
(C)समझना
(D)पठित
(69) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A) नमकीन
(B) दयालु
(C) धनवान
(D)फुर्ती
(70) चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
(71) मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D)सात
(72) दीनानाथ में कौन-सा समास है ?
(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)द्विगु
(D) द्वन्द्व
(73) किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?
(A)तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C)द्विगु
(D) बहुव्रीहि
(74) निम्नलिखित में कौन-सा पश्च-स्वर है ?
(A)आ
(B)इ
(C)ज
(D)ढ
(75) प्रयत्न के आधार पर 'ल' किस प्रकार की ध्वनि है ?
(A) पार्श्विक
(B)उत्क्षिप्त
(C)प्रकंपित
(D)संघर्षहीन
Post a Comment