हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हिन्दी व्याकरण MCQ
(151) हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है-(A)अपभ्रंश से
(B) लौकिक संस्कृत से
(C) पालि-प्राकृत से
(D) वैदिक संस्कृत से
(152) इनमें से कौन सा शब्द सर्वनाम से बना हुआ विशेषण है?
(A)मैं
(B)वह
(C)कोई
(D)तेरा
(153) हिन्दी खड़ी बोली किस जिला में बोली जाती है ?
(A)रामपुर
(B)मेरठ
(C) देहरादून
(D) इनमें से सभी
(154) हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सौराष्ट्री
(B)ब्राह्मी
(C)गुरूमुखी
(D)देवनागरी
(155) इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है ?
(A)अब से ऐसी बात नहीं होगी।(B)वह कहाँ जायेगा ?
(C)सोहन उधर गया।
(D)वह पेड़ के नीचे है।
(156)भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?
(A)राजभाषा
(B) राष्ट्रभाषा
(C) विभाषा
(D)तकनीकी भाषा
(157) कौन सा शब्द परिमाणबोधक विशेषण है?
(A)सेर भर दूध
(B)चार गज
(C)सब धन
(D) इनमें से कोई नहीं
(158) हिन्दी में कितने वर्ण है ?
(A) 32
(B)52
(C)40
(D) 20
(159) निम्न मे से अल्प प्राण वर्ण कौन से है ?
(A) अ, आ
(B) क, ग
(C) थ, ध
(D) फ, भ
(160) भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ?
(A)हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) उर्दू
(161) निम्न में से कण्ठ्य ध्वनियाँ कौन-सी है ?
(A)क, ख
(B)य, र
(C)च, ज
(D)ट, ण
(162) निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?
(A)मलयज
(B)जलज
(C)पंकज
(D)वैभव
(163) निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है ?
(A)अ
(B)उ
(C)ए
(D)ञ
(164) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) ज्योत्सना
(B)ज्योत्स्ना
(C)जोत्सना
(D)ज्योत्सना
(165) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्वर संधि का उदाहरण है ?
(A) अधोगति
(B)उच्चारण (
C) दिग्गज
(D)मन्वन्तर
(166) निम्नलिखित में कौन ट वर्ग नहीं है ?
(A)ठ
(B)ढ
(C)ण
(D)घ
(167) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें स्वर संधि है ?
(A)अतएव
(B)रजनीश
(C) तपोगुण
(D)सदाचार
(168) निम्नलिखित पद 'इक' प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है ?
(A)दैविक
(B)सामाजिक
(C)भौमिक
(D) पक्षिक
(169) 'अधः + गति= अधोगति किस संधि का उदाहरण है ?
(A)स्वर संधि
(B)विसर्ग संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)गुण संधि
(170) भाववाचक संज्ञा बनाइए-
(A) लड़कापन
(B)लड़काई
(C)लड़कपन
(D)लड़काईपन
(171) निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्दों का चयन कीजिए-
(A)अपराध
(B)अध्याय
(C)स्वदेश
(D)स्थापना
(172) सच्चरित्रता किस मूल शब्द से बना है ? (
A) सतचरित्र
(B)चरित्र
(C) चरित्रता
(D)सच्चरित्र
173) 'चिरायु' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)चि
(B)चिर
(C)यु
(D)आयु
(174) 'बहाव' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?
(A)बह
(B)हाव
(C)आव
(D) आवा
(175) 'धुंधला' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)धुं
(B)धुंध
(C)ला
(D)इनमें से कोई नहीं
Post a Comment