हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हिन्दी व्याकरण MCQ
(176) किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया ?
(A)15 अगस्त, 1947 ई०
(B)26 जनवरी, 1950 ई०
(C)14 सितम्बर, 1949 ई०
(D) 14 सितम्बर, 1950 ई०
(177) हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है-
(A)आठ
(B)नौ
(C)ग्यारह
(D)चौदह
(178) भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना की गई थी-
(A)1952 ई० में
(B)1953 ई० में
(C) 1954 ई० में
(D)1956 ई० में
(179)देवनागरी लिपि का सही विकास-क्रम है-
(A)गुप्त लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि, नागरी लिपि(B)नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, देवनागरी लिपि
(C)ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि
(D)गुप्त लिपि, नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि
(180) कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?
(A)निशिदिन
(B) त्रिभुवन
(C)पंचानन
(D) पुरुषसिंह
(181) हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है -
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)क्रिया
(D)प्रत्यय
(182) इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द 'पतझड़' का अर्थ है ?
(A)वसंत
(B)विस्तार
(C)सर्दी
(D)शीतल
(183) कौन-सा शब्द बहुवचन है ?
(A) माता
(B)प्राण
(C)लड़का
(D)किताब
(184) 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D) क्रिया
(185) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि नहीं है?
(A)अध्यन(B)आगामी
(C)अधीन
(D)उज्वल
(186) 'अ + इ= ए' स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है ?
(A)दीर्घ संधि
(B)गुण संधि
(C)वृद्धि संधि
(D)यण संधि
(187) कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है?
(A)लाल फूल
(B)पाँच लड़के
(C)दस हाथी
(D) इनमें से कोई नहीं
(188) निरुतर शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है-
(A)नि +उत्तर
(B)निः + उतर
(C)निर +उत्तर
(D)निः + उत्तर
(189) सप्तर्षि का सही संधि विच्छेद है-
(A) सप्तर + ऋषि
(B) सप्तः + ऋषि
(C) सप्त + ऋषि
(D)इनमें से कोई नहीं
(190) संधि कितने प्रकार के होते है ?
(A)1
(B)2
(C)3
(D)4
(191) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) सर्वोतम
(B)संसारिक
(C)स्रोत
(D)कीर्ती
(192) प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D)दन्त
(193) पुष्प कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
(194) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?
(A)अग्नि
(B)प्रार्थना
(C)खेत
(D)लोटा
(195) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) परिणति (
B)परणति
(C)परणिति
(D)परीणीत
(196 दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)दीर्घ संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)यण सन्धि
(197) मनः + भाव= ?
(A)मन्भाव
(B)मनहयाव
(C)मनोभाव
(D)मनयाव
(198) किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A)अपवाद
(B)पराजय
(C)प्रभाव
(D)ओढ़ना
(199) गीदड़ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) गीदड़िन
(B)गीदड़नी
(C)मूर्खता
(D)निद्रा
(200) दो वर्णो के मेल से होनेवाले विकार को कहते है-
(A) संधि
(B)समास
(C)उपसर्ग
(D)प्रत्यय
Post a Comment